नई दिल्ली: राजधानी में वाहन चोरी की वारदातों को नाबालिग अंजाम दे रहे हैं. यह खुलासा मंदिर मार्ग पुलिस के जांच अभियान में हुआ है. वहां होने वाली वाहन चोरी और झपटमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने एक जांच अभियान चलाया. इस दौरान मंदिर मार्ग पुलिस ने दो नाबालिग को और एक बालिग चोर को पकड़ा है. इनके पास से चोरी की एक स्कूटी और बाइक बरामद की गई है.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार झपटमारी एवं वाहनचोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए मंदिर मार्ग थाने की पुलिस काम कर रही थी. पिकेट लगाकर दुपहिया वाहनों पर जा रहे लोगों की जांच की जा रही थी. इसके साथ ही दुपहिया पर सादी वर्दी में पुलिस को पेट्रोलिंग के लिए भी लगाया था. हाल ही में पंचकुइयां रोड के पास गश्त कर रहे सिपाही गोविंदा और नानूराम ने एक स्कूटी पर दो संदिग्ध लड़कों को देखा. शक होने पर उन्होंने जांच के लिए दोनों को रोक लिया.
एक आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी में पेट्रोल नहीं है. लेकिन जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें पेट्रोल था. उनसे जब गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके. जांच में पता चला कि यह गाड़ी गोल मार्केट से 17 जनवरी को चोरी की गई थी.
इस बावत मंदिर थाने में एफआईआर दर्ज है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग निकला. वहीं दूसरे आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि अभिषेक के खिलाफ वाहन चोरी और लूट के 9 मामले पहले से दर्ज हैं.
चोरी की बाइक पर पकड़ा गया नाबालिग
वहीं एक अन्य मामले में हवलदार राजन ने एक बाइक पर जा रहे लड़के को जांच के लिए आरके आश्रम रोड पर रोका. यह लड़का नाबालिक दिख रहा था. उससे जब गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका. जांच में पता चला कि यह बाइक गोल मार्केट से 5 जनवरी को चोरी की गई है. इसे लेकर मंदिर मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज है. जांच में यह लड़का नाबालिक निकला. पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है.