नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में मानव सेवा समिति लाॅकडाउन के पहले दिन से लगातार सड़कों पर मीलों का लंबा सफर तय कर रहे मजदूरों और मुरादनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना वितरित कर रही हैं. वहीं आज मानव सेवा समिति ने 800 लोगों का खाना वितरित करने के बाद 54 दिन से चल रही किचन का समापन कर दिया है. किचन के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में मानव सेवा समिति राधे स्वीट आयुध निर्माणी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक पी. मोहंती से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.
मानव सेवा समिति ने 54 दिनों बाद किचन का किया समापन ईटीवी भारत को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर के महाप्रबंधक पी मोहंती ने बताया कि मानव सेवा समिति की सेवा के बारे में जितना बोला जाए उतना कम है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मानव सेवा समिति के किचन के उद्घाटन पर भी वह आए थे, जब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि लाॅकडाउन के इतने दिन तक और इतने बेहतर तरीके से यह गरीब मजदूर लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर पाएंगे, क्योंकि बिना किसी सहायता के इतना बड़ा सामाजिक काम करना आसान नहीं है. लेकिन मानव सेवा समिति के सभी सदस्यों ने यह कर दिखाया.
मानव सेवा समिति के काम के चारों ओर चर्चा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मानव सेवा समिति के काम को देखकर गाजियाबाद प्रशासन के काफी लोग किचन पर आकर इनके काम की सराहना भी कर चुके हैं और वह भी खुद मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से मानव सेवा सभी समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं.
ईटीवी ने बढ़ाया हौसला
ईटीवी भारत को मानव सेवा समिति के सदस्य वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ 54 दिन लगातार गरीब असहाय लोगों को दो वक्त का खाना खिला कर उनकी सेवा की है. जो कि लाॅकडाउन के चलते असहाय हो गए थे. उनको इस काम में मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक पी मोहंती और समिति के सभी सदस्यों ने सहयोग किया. इसके साथ ही उनका कहना है कि ईटीवी भारत ने भी समय समय पर समिति के लोगों का हौसला बढ़ाया हैं.
जिलाधिकारी का मिला सहयोग
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गरीब मजदूरों की सेवा के 54 दिनों के दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के सभी नियमों का पालन किया हैं. सभी सदस्यों ने एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखी और मास्क पहनकर किचन में काम किया हैं, और उनको गाजियाबाद जिलाधिकारी, मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी और मुरादनगर थाना थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह का भरपूर सहयोग मिला हैं.