दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी के मामले में सिक्योरिटी कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, पत्नी के खाते में कंपनी के रुपए ट्रांसफर करने का आरोप - Omaxe Security company manager arrested

नोएडा स्थित ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कंपनी के मैनेजर पर आरोप लगाए थे कि मैनेजर ने कंपनी के पैसों की हेरा-फेरी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 5:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर-58 पुलिस ने ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी ने आरोप लगते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करवाया था कि मैनेजर ने अपने व अपनी पत्नी के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, थाना सेक्टर-58 में ओमैक्स सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में अभय शुक्ला प्रबंधक के रूप में तैनात थे और कंपनी की शाखा नोएडा के समस्त प्रशासनिक एवं आर्थिक अधिकार उनके पास थे. अभय शुक्ला की प्रथम नियुक्ति अकाउंटेंट के पद पर 2017 में की गई, जिसके बाद 1 जनवरी 2021 को उन्हें ब्रांच मैनेजर और फिर 1 अक्टूबर 2021 को मैनेजर के पद पर प्रमोट किया गया. जिन संस्थानों के साथ ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का अनुबंध रहता था. उन्हें मांग के अनुसार कर्मियों की आपूर्ति की जाती थी और उन संस्थानों के द्वारा अनुबंध के अनुसार धनराशि ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नोएडा स्थित एचडीएफसी खाते में ट्रांसफर की जाती थी.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर और पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

नोएडा पुलिस की मीडिया सेल की दी गई जानकारी के अनुसार मैनेजर अभय शुक्ला कुछ कर्मियों के खाते में नगद भुगतान भी करते थे. 2022 में कंपनी के कुछ गोपनीय सूत्रों से पता चला कि मैनेजर अभय शुक्ला काफी समय से कंपनी रुपयों की हेरा फेरी कर रहे हैं. वह प्लानिंग के तहत अपनी पत्नी सहित सगे संबंधियों के खाते में कंपनी के पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, जिसके बाद नोएडा सेक्टर 58 पुलिस को मामले की शिकायत दी गई.

पुलिस ने मैनेजर अभय शुक्ला पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने मैनेजर अभय शुक्ला को शुक्रवार को छोटा डी पार्क सेक्टर 62 नोएडा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में ओमेक्स बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी के दो FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details