नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर-58 पुलिस ने ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी ने आरोप लगते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करवाया था कि मैनेजर ने अपने व अपनी पत्नी के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, थाना सेक्टर-58 में ओमैक्स सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में अभय शुक्ला प्रबंधक के रूप में तैनात थे और कंपनी की शाखा नोएडा के समस्त प्रशासनिक एवं आर्थिक अधिकार उनके पास थे. अभय शुक्ला की प्रथम नियुक्ति अकाउंटेंट के पद पर 2017 में की गई, जिसके बाद 1 जनवरी 2021 को उन्हें ब्रांच मैनेजर और फिर 1 अक्टूबर 2021 को मैनेजर के पद पर प्रमोट किया गया. जिन संस्थानों के साथ ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का अनुबंध रहता था. उन्हें मांग के अनुसार कर्मियों की आपूर्ति की जाती थी और उन संस्थानों के द्वारा अनुबंध के अनुसार धनराशि ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नोएडा स्थित एचडीएफसी खाते में ट्रांसफर की जाती थी.