दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेड़ पर चढ़कर युवक देने लगा खुदकुशी की धमकी, जानिए क्यों - दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली के इंडिया गेट पर एक शक्स द्वारा खुदकुशी की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

suicide
suicide

By

Published : Feb 19, 2022, 12:50 PM IST

नई दिल्ली:पानीपत में फैक्ट्री मालिक द्वारा वेतन नहीं दिए जाने से नाराज एक शख्स इंडिया गेट पहुंच गया, जहां पर उसने एक पेड़ पर चढ़कर खुद को फांसी के फंदे से लटकाने की कोशिश की. काफी समय तक वह पेड़ पर चढ़कर धमकी देता रहा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने किसी तरीके से उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर आगे की छानबीन कर रही है.

दरअसल, पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम कॉल पर जानकारी मिली कि एक शख्स अकबर रोड पर इंडिया गेट के पास पेड़ के ऊपर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आत्महत्या की धमकी देने वाला शख्स एक धोती को पेड़ से बांधकर दूसरा सिरा अपने गले में बांध लिया है और खुदकुशी का प्रयास कर रहा है. पुलिस को देखते ही उसने धमकी दी कि अगर कोई उसके पास आएगा तो वह खुदकुशी कर लेगा. उसने कहा कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देगा.

ये भी पढ़ें: पत्नी के जाने के बाद घर लाया महिला मित्र, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

वहीं पुलिस टीम ने शख्स से बातचीत कर उसे किसी तरह नीचे उतारा और उसे उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया. छानबीन के दौरान पता चला कि उसका नाम संतोष गांधी है. वह मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला है. वह पानीपत में एक फैक्ट्री में काम करता था. जहां उसका मालिक उसे पैसे नहीं दे रहा था. इसकी वजह से वह परेशान होकर दिल्ली आया और उसने इंडिया गेट के पास पेड़ से लटक कर खुदकुशी करने की कोशिश की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details