नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में कार ओवरटेक करने के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल नोएडा पुलिस को सूचना देने की जगह गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हो गया. इस मामले के बारे में गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद नोएडा पुलिस ने सोमवार को मामले की जांच शुरू की और घायल व्यक्ति से पूछताछ की गई. वहीं थाना फेज टू पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
आप को बता दें कि गाजियाबाद के गगन विहार कॉलोनी में रहने वाले घनश्याम वर्मा नोएडा के सेक्टर-81 में कार से आए हुए थे. उन्होंने बताया कि नगला चरणदास गांव के पास एक अन्य कार में सवार लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पीड़ित ने बताया कि कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चला दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करवाया गया है. घनश्याम वर्मा के बेटे प्रशांत वर्मा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना की जानकारी नोएडा पुलिस को गाजियाबाद पुलिस से सोमवार को मिली.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने भगोड़े आरोपी को बागपत से किया गिरफ्तार, चार साल से चल रहा था फरार