दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में 'रोडरेज' की घटना में व्यक्ति को मारी गोली, घायल अवस्था में गाड़ी चला कर गाजियाबाद पहुंचा पीड़ित - घायल अवस्था में गाड़ी चला कर गाजियाबाद पहुंचा पीड़ित

नोएडा में रविवार की रात रोडरेज के बाद दो अज्ञात बदमाश गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को गोली मार कर फरार हो गए. घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. हैरानी की बात यह है कि गोली लगने के बाद पीड़ित खुद गाड़ी चलाकर नोएडा से गाजियाबाद आया और उसने पुलिस को इस मामले की शिकायत भी नहीं की.

d
d

By

Published : Feb 6, 2023, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में कार ओवरटेक करने के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल नोएडा पुलिस को सूचना देने की जगह गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हो गया. इस मामले के बारे में गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद नोएडा पुलिस ने सोमवार को मामले की जांच शुरू की और घायल व्यक्ति से पूछताछ की गई. वहीं थाना फेज टू पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

आप को बता दें कि गाजियाबाद के गगन विहार कॉलोनी में रहने वाले घनश्याम वर्मा नोएडा के सेक्टर-81 में कार से आए हुए थे. उन्होंने बताया कि नगला चरणदास गांव के पास एक अन्य कार में सवार लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पीड़ित ने बताया कि कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चला दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करवाया गया है. घनश्याम वर्मा के बेटे प्रशांत वर्मा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना की जानकारी नोएडा पुलिस को गाजियाबाद पुलिस से सोमवार को मिली.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने भगोड़े आरोपी को बागपत से किया गिरफ्तार, चार साल से चल रहा था फरार

एडीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि रविवार की रात कवि नगर थाना को सुचना मिली कि सर्वोदय अस्पताल में घनश्याम वर्मा भर्ती हुए हैं, जिनके हाथ में गोली लगी है. घायल से पूछ्ताछ करने पर उन्होंने बताया कि नगला चरणदास थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक ने उन्हें गोली मारी है.

इस संबंध में स्थानीय पुलिस 112 नंबर पर कोई सूचना नहीं मिली थी. पीड़ित घनश्याम वर्मा ने बताया कि गोली लगने के बाद में वह खुद अपनी कार चलाकर अपने घर भाटिया मोड़ गाजियाबाद चला गया. वहां से वह अपने परिवार को लेकर के सर्वोदय अस्पताल में में इलाज कराने आया, जहां से डॉक्टरों ने थाना कवि नगर को सूचना दी. जब पुलिस ने पीड़ित से पूछा कि गोली लगने के बाद वह वहां नजदीकी अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हुए और घटना की सुचना पुलिस को क्यों नहीं दी तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details