नई दिल्ली:उत्तम नगर थाना इलाके में बीती रात एक युवक को गोली मार दी गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो हस्तसाल विहार में रहता था और रेहड़ी चलाने का काम करता था.
गोली लगने से युवक की हुई मौत लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि यह घटना रात करीब 8:00 बजे की है जब तीन चार युवकों ने मिलकर एक युवक गोली मार दी. पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में अभी दो तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुरानी रंजिश है कारण
पुलिस के अनुसार, हत्या के सही कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को किसी पुरानी रंजिश के कारण गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.