नई दिल्ली:सराय रोहिल्ला इलाके में दो परिवारों के बीच कहासुनी के दौरान एक युवक ने प्रवीण नामक युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस दौरान जब बीच बचाव के लिए कुछ युवक आए तो उसने चाकू मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान 19 वर्षीय समीर के रूप में की गई है. इस मामले में पुलिस ने अर्जु नामक युवक को उसकी मां रिहाना सहित गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार सराय रोहिल्ला स्थित जखीरा राखी मार्केट में अर्जु और उसका परिवार रहता है. उसका पिता लोडर का काम करता है. वहीं रहने वाली प्रवीण का पिता भी सामान उठाता है. मंगलवार (10 मई) को दोनों के पिता काम करने को लेकर आपस में झगड़ा करने लगे. कुछ ही देर में दोनों परिवार आपस में उलझ गए. उसी समय अर्जु चाकू निकालकर ले आया और प्रवीण पर वार कर दिया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.