नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रामपुर के एक शख्स ने ट्रेन में एक महिला से शादी की चाहत में उसके दो साल के बच्चे को अगवा कर लिया. लेकिन महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को मुक्त करवा लिया.
रामपुर के शख्स ने दिल्ली से किया बच्चे को अगवा जानिए क्या था मामला
डीसीपी दिनेश गुप्ता के अनुसार 29 अगस्त की देर रात यूपी के बस्ती की रहने वाली एक महिला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस के पास पहुंची. उसने बताया कि 28 अगस्त को वह अपने दो साल के बेटे के साथ अपनी बहन से मिलने अंबाला जा रही थी.
बस्ती रेलवे स्टेशन पर उसे एक 30 साल का व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम विजय बताया. सफर के दौरान उसने महिला को बताया कि वह भी अंबाला जा रहा है. वह दोनो ट्रेन से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उतरे. फिर मेट्रो से 29 अगस्त की शाम वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे.
प्लेटफॉर्म से बच्चे को किया चोरी
महिला ने पुलिस को बताया कि शाम लगभग 7 बजे वह प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर बैठी थी. उसी दौरान वह शख्स उसके बेटे को अपने साथ ले गया. महिला की शिकायत पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया.
एसएचओ जितेंद्र मलिक की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. महिला के पास आरोपी का मोबाइल नंबर था. महिला ने यह नंबर पुलिस को दिया.
टेक्निकल सर्विलांस से मिला सुराग
पुलिस ने जब टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि आरोपी के पास मौजूद मोबाइल रामपुर के एक शख्स के नाम पर है. पुलिस टीम रामपुर पहुंची, लेकिन वह मोबाइल बंद हो चुका था.
इस दौरान महिला के पास एक फोन आया जिसमें कॉल करने वाले ने उसे बच्चे को लेने के लिए रामपुर बुलाया. यह नया मोबाइल नंबर शैलेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड था.
पुलिस टीम ने मोबाइल कंपनी से उसकी डिटेल मंगवाई जिसमें मौजूद फोटो को महिला ने पहचान लिया. उसने बताया कि यही शख्स उसके साथ ट्रेन में था.
महिला से शादी था अपहरण का मकसद
आरोपी ने महिला को रामपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया था. महिला के साथ पुलिस टीम भी पहुंची थी . कुछ देर बाद जब शख्स स्टेशन पर पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बहन के घर पर इस बच्चे को रखा हुआ है. पुलिस ने वहां जाकर बच्चे को मुक्त करा लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. वह अपने लिए पत्नी चाहता था. 28 अगस्त को सफर के दौरान जब उसे महिला मिली तो उसने सोचा कि वह इससे शादी कर लेगा और इसलिए ही उसने बच्चे को अगवा किया था.