दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संसद में घुस रहा युवक आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार, बताई चौंकाने वाली वजह - सुरक्षा एजेंसियां

संसद परिसर में दाखिल हो रहे शख्स को संसद मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

संसद में घुस रहा युवक आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2019, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार सुबह चाकू लेकर संसद परिसर में दाखिल हो रहे शख्स को संसद मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

संसद में घुस रहा युवक आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार

युवक की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी सागर के रूप में की गई है. युवक को मंगलवार सुबह अदालत के सामने पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक युवक ने संसद के प्रमुख गेट पर जाकर अपनी बाइक खड़ी की और अंदर घुसने लगा. उसके हाथ में चाकू रखा था. इसी गेट से वीवीआइपी लोग भी संसद परिसर में दाखिल होते हैं. उसे देखते ही गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और उन्होंने उसे मौके पर ही पकड़ लिया था. उन्होंने बाद में उसे संसद मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया जिसने उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की .

फेमस होना चाहता था युवक
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लक्ष्मी नगर में रहता है. वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है और उसने आईटीआई किया हुआ है. उसके पिता निर्माण विहार में पराठे की रेहड़ी लगाते हैं. उसने पुलिस को बताया कि वह फेमस होना चाहता था.

इसलिए वह आज संसद पहुंचा था. वह चाहता था कि उसका नाम सुर्खियों में आये. वह देश मे सुधार लाना चाहता है. इसलिए वह शराब बंद हो, सबको रोजगार मिले आदि नारे लगाते हुए अंदर घुस रहा था.

अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी की पूछताछ
पुलिस के अलावा इस मामले में देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी सागर से पूछताछ की. इस दौरान उससे कुछ भी संदिग्ध जानकारी नहीं मिला. इस बातचीत के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि वह मानसिक रूप से परेशान है. इसलिए उसे आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details