दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीटीसी बस की चपेट में आने से एक व्यकित की मौत, सड़क पार कर रहा था मृतक - डीटीसी बस की चपेट में आने से व्यकित की मौत

दिल्ली के आरके पुरम में दिल्ली परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी बस ने टक्कर मार दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बस की चपेट में आने से 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान सत्यम शर्मा पिता कमलेश शर्मा के रूप में की गई है. दरअसल, मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी उसे डीटीसी बस ने टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि डीटीसी की हरे रंग की 7737 नंबर की बस से यह दुर्घटना हुई है. घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है. मृतक सत्यम शर्मा बीकाजी कामा पैलेस में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और वह अपने दफ्तर के लिए सुबह सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डीटीसी बस की चपेट आने से उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें :Road Accident: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बच्चे सहित दो की मौत, आठ घायल

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही घटना के संबंध में मृतक के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक सत्यम शर्मा दिल्ली में किराए के मकान में रहता था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Husband Murdered Wife: माता-पिता के घर जाने से रोका तो पति ने चाकू मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Last Updated : Apr 18, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details