नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बस की चपेट में आने से 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान सत्यम शर्मा पिता कमलेश शर्मा के रूप में की गई है. दरअसल, मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी उसे डीटीसी बस ने टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि डीटीसी की हरे रंग की 7737 नंबर की बस से यह दुर्घटना हुई है. घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है. मृतक सत्यम शर्मा बीकाजी कामा पैलेस में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और वह अपने दफ्तर के लिए सुबह सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डीटीसी बस की चपेट आने से उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया है.