दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेरोजगार युवक ने मेट्रो के आगे लगा दी छलांग, CCTV में कैद हुई घटना

टैगोर गार्डन स्टेशन पर शुक्रवार रात एक युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने दी जान

By

Published : Aug 17, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: मेट्रो की ब्लू लाइन पर बने टैगोर गार्डन स्टेशन पर शुक्रवार रात एक युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान 27 साल के राहुल के रूप में की गई है. युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने दी जान

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
डीसीपी मेट्रो विक्रम पोरवाल ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे राजा गार्डन मेट्रो पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि टैगोर गार्डन स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक शख्स मेट्रो के सामने कूद गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस शख्स को ट्रैक से सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मचारियों ने बाहर निकाल लिया था. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बेरोजगार था युवक
छानबीन के दौरान मृतक की पहचान गोपाल नगर, नजफगढ़ निवासी राहुल के रूप में की गई. 27 साल का राहुल 12वीं तक पढ़ा हुआ था. फिलहाल वो बेरोजगार था और नौकरी की तलाश कर रहा था. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के शवगृह भेज दिया है.

घटना की जानकारी उसके परिवार को दे दी गई है. पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसकी वजह से खुदकुशी के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी में देखा गया है कि युवक टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर आया, प्लेटफार्म पर कुछ देर मेट्रो के आने का वह इंतजार करता रहा. मेट्रो जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई उसने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक वो मेट्रो की चपेट में आ चुका था.

खुदकुशी के कारणों की जांच
राहुल ने आखिर खुदकुशी क्यों की इसके बारे में परिवार वालों को भी कोई खास जानकारी नहीं है. इसकी वजह से फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए लगातार उसके परिवार और दोस्तों से बातचीत कर रही है.

Last Updated : Aug 17, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details