दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी: सनकी युवक ने कुत्ते पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - man attacked on dog in Vikaspuri

विकासपुरी इलाके में एक युवक सड़क पर घूमने वाले कुत्तों पर पत्थर से हमला करता अक्सर दिखाई देता है. इलाके के लोगों ने कुत्तों को बेवजह पीटने की घटना की पुलिस से शिकायत की है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

man attacked on dog in Vikaspuri delhi incident captured in CCTV
सड़क पर घूमने वाले कुत्तों पर पत्थर से हमला

By

Published : Nov 16, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्ली:विकासपुरी इलाके में एक सनकी युवक द्वारा एक कुत्ते को पीटने की घटना सामने आई है. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. वहीं इस घटना की पुलिस से शिकायत भी की गई है.

युवक ने किया कुत्ते पर हमला

कुत्तों को पहले अपने पास बुलाता है फिर उन पर करता है हमला

बताया गया कि जब गली के कुत्ते युवक पर भौंकते हैं तो वह युवक उन्हें मारता-पीटता है. स्थानीय लोग कई बार इस बात का विरोध करते हैं, तो वह युवक लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है. सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूटी पर आता है. गली में उस समय चार-पांच कुत्ते इधर-उधर घूम रहे हैं, स्कूटी को रोककर युवक पहले कुत्ते को पास बुलाने की कोशिश करता है. कुत्ते पास आते दिखते हैं कि इस बीच युवक स्कूटी से उतरकर सड़क किनारे से पत्थर हाथ में लेकर कुत्ते पर हमला करता है.

पुलिस से भी की शिकायत

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सनकी युवक द्वारा कुत्ते पर हमले की शिकायत विकासपुरी थाने में भी दी है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी गई है. स्थानीय लोग अब इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details