नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जीएनसीटीडी बिल को लेकर घमासान जारी है. अरविंद केजरीवाल को विपक्ष के भी कई नेताओ का समर्थन मिल रहा है. आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मामले पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को समर्थन दिया है.
ममता बनर्जी ने केजरीवाल सरकार का किया समर्थन. 'लोकतंत्र का समर्थन करने वाले इस बिल का समर्थन नहीं कर सकते'
अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जो भी भारत और उसके लोकतंत्र का समर्थन करता है, वह इस बिल का समर्थन नहीं कर सकता है. उन्होंने लिखा-
केंद्र सरकार के असंवैधानिक कदम के खिलाफ दिल्ली के लोगों का समर्थन करने के लिए आपका धन्यवाद. जो भी भारत और उसके लोकतंत्र का समर्थन करता है, वह इस विधेयक का समर्थन नहीं कर सकता है. मुझे उम्मीद है कि भाजपा सरकार इस विधेयक को वापस लेगी. आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना. मैं आने वाले चुनावों में आपकी शानदार जीत के लिए भी प्रार्थना करता हूं.