नई दिल्ली/गाजियाबाद : UNODC (यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम) तथा मालदीव राष्ट्र कारागार विभाग के 10 सदस्यों की टीम ने इंडिया विजन फाउंडेशन के माध्यम से जिला कारागार गाजियाबाद का भ्रमण किया. उनकी स्टडी टूर का मुख्य उद्देश्य कारागार में बंदियों के लिए सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी करना था.
जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की डासना जेल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि अब विदेश से अधिकारी जेल की गुड प्रैक्टिसेज को देखने आ रहे हैं. इंडिया विजन फाउंडेशन के सहयोग से जेल में लगातार कैदियों को हुनरमंद और शिक्षित बनाने के लिए काम किया जा रहा है. जेल में डांस, आर्ट्स, म्यूजिक आदि के लिए एक्टिविटी सेंटर मौजूद है. हमारा प्रयास है कि जब बंदी जेल से रिहा होकर समाज में कदम रखें तो अपने आप को पुनर्स्थापित करने में सफल हो. अपने परिवार के लिए आजीविका अर्जित कर सकें.
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. जेल में एंब्रॉयडरी कंप्यूटर, ट्रेनिंग हेयर, कटिंग ट्रेनिंग समेत कई कार्य किए जा रहे हैं. UNODC स्टडी टूर के लिए जेल विजिट करने का आग्रह किया था. जिसके बाद मुख्यालय से अनुमति ली गई. स्टडी टूर के लिए आई टीम जेल में अपनाई जा रही गुड प्रैक्टिस से काफी प्रभावित हुई. टीम के सदस्यों ने कहा है कि जेल में जो कुछ भी उन्होंने देखा है उसमें से कई प्रोग्राम्स को अपने देश की जेलों में लागू करने का प्रयास किया जाएगा.
Good Practices in Dasna Jail: मालदीव और श्रीलंका में लागू होगी डासना जेल की गुड प्रैक्टिसेज, देखने पहुंचे अधिकारी - मालदीव राष्ट्र कारागार विभाग
मालदीव राष्ट्र कारागार विभाग के दस सदस्यों की टीम ने इंडिया विजन फाउंडेशन के माध्यम से जिला कारागार गाजियाबाद का भ्रमण किया. इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य जेल में बंदियों के लिए सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी करना था.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध, लोगों ने कहा- चारपहिया में वक्त और पैसा दोनों होंगे बर्बाद
इंडिया विजन फाउंडेशन के डायरेक्टर मोनिका धवन ने बताया कि फाउंडेशन और जेल प्रशासन ने मिलकर कैदियों को हुनरमंद-शिक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. स्टडी टूर के दौरान अधिकारियों ने देखा कि किस तरह से इंडिया विजन फाउंडेशन जेल प्रशासन के साथ मिलकर सीएसआर फंडिंग की मदद से कैदियों की जिंदगी को बेहतर बनाने का काम कर रहा है.
मालदीव की अधिकारी और स्टडी टूर टीम की सदस्य नजमा अब्दुल्ला ने बताया कि स्टडी टूर यूएनओडीसी द्वारा आयोजित किया गया है. डासना जेल में स्टडी टूर के दौरान जो भी हमने देखा वह अपने आप में बहुत ही अद्भुत था. जेल प्रशासन और इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा बहुत बेहतरीन काम किया जा रहा है. हमने जेल में देखा कि किस तरह से कैदियों के स्किल्ड बनाया जा रहा है. स्टडी टूर के दौरान जेल प्रशासन और इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा चलाए गए प्रोग्राम को हमने बारीकी से समझा. हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने देश में यहां की गुड प्रैक्टिसेज को अमल में लाएं. यह जानकर हमें बहुत ही आश्चर्य हुआ कि कुछ कैदियों ने यहां पर हुनर सीखा और और जेल से रिहा होने के बाद अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए व्यवसाय शुरू किया. जेल में कैदियों की जिंदगी को संवारने के लिए चलाए जा रहे प्रोग्रामों से हम काफी प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें :Delhi Jama Masjid: जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की मिली कॉल, मची अफरा-तफरी