नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में स्थित एक मदरसे में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मी ने मदरसे में फंसे 100 से ज्यादा बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग को काबू करने में दो दमकलकर्मी भी जख्मी हो गए.
बृजपुरी इलाके में 5 मंजिला एक मदरसा है. इस मदरसे में काफी संख्या में आसपास के बच्चे पढ़ते हैं. रविवार शाम मदरसे में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान फर्स्ट फ्लोर पर मदरसे की ऑफिस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फर्स्ट फ्लोर पर बने किचन को अपनी चपेट में ले लिया. किचन में गैस सिलेंडर रखे थे. दो सिलेंडर ब्लास्ट भी हो गया. आग का पता चलता ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. इस बीच लोगों ने बिल्डिंग में फंसे बच्चों को निकालना शुरू कर दिया. छत के रास्ते सभी बच्चों को सकुशल निकाला गया.