दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नौकरी के कुछ घंटे बाद ही नौकरानी ने साफ कर दिया घर, नेपाल भागने से पहले ही पहुंच गई हवालात - ईटीवी भारत लाइव

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक नौकरानी ने अपने ही मालकिन को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर में लूटपाट की.

नौकरानी

By

Published : Sep 13, 2019, 6:30 PM IST

नई दिल्ली:सरिता विहार में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने एक घरेलू नौकरानी को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रखा. जिसके बाद उस नौकरानी ने महज 48 घंटे के भीतर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया.

नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश

महिला के बेहोश होने पर उन्हें बंधक बनाकर नौकरानी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में लूटपाट की और नेपाल भागने की कोशिश की. लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 88 हजार रुपये, गहने, दस्तावेज एवं घड़ी भी बरामद की है.

खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर घर में लूटपाट
डीसीपी जी. रामगोपाल नायक ने बताया कि बीते 2 सितंबर को सरिता विहार इलाके में एक नौकरानी ने मालकिन एवं उसकी बेटी को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में लूटपाट की थी. इसे लेकर सरिता विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच में पुलिस को पता चला कि दो दिन पहले ही नौकरानी को इस घर में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रखा गया था. उसका पुलिस से वेरिफिकेशन भी नहीं हो पाया था. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की छानबीन में जुट गई.

नेपाल भाग रही महिला
क्राइम ब्रांच की एसटीएफ को सूचना मिली कि इस वारदात में शामिल 30 वर्षीय नौकरानी सराय काले खां बस अड्डे के पास आएगी और वहां से नेपाल चली जाएगी. इस जानकारी पर एसटीएफ के एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राणा और ऐसआई प्रियंका की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान नेपाल निवासी भुवनेश्वरी कुमारी के रूप में कई गई.

तलाशी में उसके पास से 88 हजार रुपये नगद और घर से लूटे गए कुछ गहने बरामद हो गए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उसने परिचित तेजेन्द्र और उसके एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

वारदात के मकसद से गई थी काम करने
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में वह नेपाल से नौकरी की तलाश में दिल्ली आई थी. यहां आने के बाद वह घरेलू कामकाज करती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात नेपाल निवासी तेजेन्द्र से हुई जो उसके पति का दोस्त था. उसने महिला को बताया कि अगर वह चाहें तो किसी घर में मोटा हाथ मार सकते हैं. इस साजिश के तहत ही वह बुजुर्ग महिला एवं उसकी बेटी के घर में काम करने के लिए गई थी. यहां पर 31 अगस्त को उसने नौकरी शुरू की और दो सितंबर को वारदात की.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
2 सितंबर को रात के समय वह खाना बना रही थी. इस दौरान उसने खाने में नशीला मिर्ची पाउडर डाल दिया जो वह अपने साथ लेकर आई थी. इसे खाते ही मां-बेटी को बेहोशी छाने लगी. इसके बाद उसने अपने दोस्त को बुलाया जो अपने एक साथी सहित घर में आया और यहां पर आकर उन्होंने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान जब बुजुर्ग महिला एवं उनकी बेटी को होश आया तो बदमाशों ने उन्हें धमकी देकर बंधक बना लिया. पुलिस ने फिलहाल इस नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details