नौकरानी की हत्या कर घर में लूटपाट, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों पर शक - कारोबारी की नौकरानी की हत्या
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में रविवार शाम एक घरेलू नौकरानी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार घर में काम करने वाले दो कर्मचारियों पर घर से नकदी एवं गहने लूटकर हत्या करने का शक है. पुलिस इन संदिग्धों की तलाश कर रही है.
नई दिल्ली:पटेल नगर इलाके में रविवार शाम बेरहमी से एक घरेलू नौकरानी की घर में हत्या कर दी गई. उसके सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं. घटना के समय कारोबारी अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. लौटने पर उन्हें वारदात का पता चला. घर से नकदी एवं गहने लूटकर दो लोगों के फरार होने का शक है. पुलिस इन संदिग्धों की तलाश कर रही है. मृतका की पहचान 35 वर्षीय सरिता के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार ईस्ट पटेल नगर में प्रितपाल सिंह परिवार सहित रहते हैं. उनका अपना कारोबार है. उनके घर में सरिता नामक घरेलू नौकरानी कई वर्षों से काम करती है. रविवार को उनके घर में दो इलेक्ट्रिशियन रिपेयरिंग का काम कर रहे थे. दोपहर के समय कारोबारी अपने परिवार के साथ लंच करने बाहर गए हुए थे. घर पर केवल सरिता मौजूद थी और वहां इलेक्ट्रिशियन अपना काम कर रहे थे. शाम को लगभग 5.30 बजे प्रितपाल सिंह घर लौटे तो अंदर खून से लथपथ हालत में सरिता का शव पड़ा हुआ देखा. घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था. गहने एवं नकदी लेकर हमलावर फरार हो चुके थे.
दोस्त से मिलकर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि इस मामले में कारोबारी प्रितपाल सिंह ने घर में काम कर रहे दो इलेक्ट्रीशियन पर ही शक जताया है. वारदात के बाद से दोनों फरार हैं. यह दोनों आरोपी कारोबारी के परिचित थे, इस वजह से ही वह उनके घर में काम कर रहे थे. फिलहाल इन आरोपियों के बारे में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है. जिनके आधार पर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि घर में लाखों रुपए रखे हुए थे, जिसकी वजह से इलेक्ट्रीशियन इस वारदात को अंजाम देकर फरार हुए. पुलिस ने फिलहाल इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.