दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाथों में हॉकी स्टिक लेकर महिलाओं की सुरक्षा करने निकली स्वाति मालीवाल - Swati Maliwal

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की महिला सुरक्षा पदयात्रा 27 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंची.

महिला सुरक्षा पदयात्रा

By

Published : Feb 27, 2019, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की महिला सुरक्षा पदयात्रा 27 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंची. इस पदयात्रा में महिलाओं के हाथ में हॉकी नजर आई.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हम पूरी दिल्ली में महिला सुरक्षा पद यात्रा निकाल रहे हैं. आज हमारी यात्रा का चौथा दिन है. अब तक महिला सुरक्षा पदयात्रा में 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर चुके हैं.

महिला सुरक्षा पदयात्रा

अपराधियों की पिटाई करेंगे
गौरतलब है कि इस महिला सुरक्षा पदयात्रा में महिलाओं के हाथों में हॉकी नजर आई जिसके बारे में स्वाति मालीवाल ने कहा कि क्योंकि हम संदेश देना चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस कहीं ना कहीं दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित दिख रही है. अगर इस तरह अपराध बढ़ता रहा तो हम खुद हॉकी उठाएंगे और अपराधियों की पिटाई करेंगे.

पदयात्रा 8 मार्च तक
मालीवाल ने कहा कि महिला आयोग पुलिस को शिकायत करता है तो पुलिस अपनी अक्षमता ही दिखाती है. अब हम सहेंगे नहीं और खुद जरूरत पड़ने पर खुद हॉकी से अपराधियों की पिटाई करेंगे. बता दें कि स्वाति मालीवाल की पदयात्रा 8 मार्च तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details