नई दिल्ली:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज (सोमवार को) 75वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) है. देशभर में 30 जनवरी को बापू की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बापू ने सत्य और अहिंसा को अंग्रेजों के खिलाफ सबसे शक्तिशाली हथियार बनाया था, इसलिए आज भी उनके विचार लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इस दिन उन्हें हर कोई याद कर नमन करता है. ऐसे में बापू की 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.
दिल्ली एलजी विनय सक्सेना ने ट्वीट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन. गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों का पालन ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. उनके शाश्वत विचार सदैव नई पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांधी को याद करते हुए कहा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. पूज्य बापू जी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा की सीख दी, उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा कि विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन.
कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया कि उन्होंने कहा सम्पूर्ण विश्व को अहिंसा व सत्य का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी के विचार आज भी हम सब के बीच प्रासंगिक हैं. उनकी स्वदेशी की कल्पना से प्रेरित भारत आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है.