नोएडा:महाशिवरात्रि के पर्व पर नोएडा के सेक्टर 2 स्थित प्राचीन लाल मंदिर, सेक्टर 100 स्थित वोड़ा महादेव मंदिर, ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित शिव मंदिर सहित तमाम मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
फूल, माला, धतूरा, बेलपत्र लेकर कतार में लगे भक्त:नोएडा के सेक्टर 93 गेझा गांव और सिद्ध पीठ साई शनि मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं हुई हैं. श्रद्धालु फूल, माला, धतूरा, बेलपत्रलेकर शिव को चढ़ा रहे हैं. वहीं, महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रबंधन और नोएडा पुलिस प्रशासन पूरी तैयारियां कर चुका है. शिवालय में जितने भी लोग आ रहे हैं, उनसे अपील की जा रही है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और धीरे-धीरे दर्शन करके निकलते रहें, ताकि और भी भक्तों को दर्शन करने का मौका मिल सके. मंदिर के महंत का कहना है कि शिवरात्रि की तैयारी पिछले 8 दिन से चल रही है और आज नौवां दिन है. आज महादेव और पार्वती का विवाह महोत्सव है, जो काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है.