दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धतूरा और बेलपत्र शिव को चढ़ाने निकले श्रद्धालु, लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का कर रहे इंतजार

पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच नोएडा के सेक्टर 2 स्थित प्राचीन लाल मंदिर, सेक्टर 100 स्थित वोड़ा महादेव मंदिर, ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित शिव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में शिव भक्तों का हुजूम नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 18, 2023, 1:30 PM IST

जानकारी देते हुए महंत जगदीश्वर

नोएडा:महाशिवरात्रि के पर्व पर नोएडा के सेक्टर 2 स्थित प्राचीन लाल मंदिर, सेक्टर 100 स्थित वोड़ा महादेव मंदिर, ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित शिव मंदिर सहित तमाम मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

फूल, माला, धतूरा, बेलपत्र लेकर कतार में लगे भक्त:नोएडा के सेक्टर 93 गेझा गांव और सिद्ध पीठ साई शनि मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं हुई हैं. श्रद्धालु फूल, माला, धतूरा, बेलपत्रलेकर शिव को चढ़ा रहे हैं. वहीं, महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रबंधन और नोएडा पुलिस प्रशासन पूरी तैयारियां कर चुका है. शिवालय में जितने भी लोग आ रहे हैं, उनसे अपील की जा रही है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और धीरे-धीरे दर्शन करके निकलते रहें, ताकि और भी भक्तों को दर्शन करने का मौका मिल सके. मंदिर के महंत का कहना है कि शिवरात्रि की तैयारी पिछले 8 दिन से चल रही है और आज नौवां दिन है. आज महादेव और पार्वती का विवाह महोत्सव है, जो काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर आदियोगी का दीदार करने शिवालय पहुंच रहे श्रद्धालु, देवों के देव महादेव को अर्पित कर रहे जल

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने निर्देशित किया है कि आज महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के दृष्टिगत कमिश्नरेट के तीनों जोनों में पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले मंदिरों का भ्रमण करें. साथ ही शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल द्वारा जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसका ख्याल रखा जाए. जलाभिषेक करने वाले भक्तों को लाइन में लगाकर व्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से जलाभिषेक कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details