दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पंजाब के कपूरथला रियासत की महारानी गीता देवी का निधन, दिल्ली स्थित आवास पर ली अंतिम सांस - Maharani Geeta Devi

Maharani Geeta Devi Passed Away: कपूरथला रियासत की महारानी गीता देवी (86) का निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार देर शाम दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. कल यानी 30 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2023, 3:10 PM IST

नई दिल्ली:पंजाब के कपूरथला रियासत की महारानी गीता देवी अब नहीं रहीं. 86 वर्ष की अवस्था में गीता देवी का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. वह बीते कुछ वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित थीं. महारानी के परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात को गीता देवी का निधन हुआ. वह ग्रेटर कैलाश में अपने बेटे टिक्का शत्रुजीत सिंह के साथ रहती थी.

कपूरथला रियासत की महारानी गीता देवी

महारानी गीता देवी के परिवार में उनके पति महाराज ब्रिगेडियर सुखजीत सिंह बेटा टिक्का शत्रुजीत सिंह और दो बेटियां गायत्री देवी, प्रीति देवी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार यानी 30 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित क्रीमेशन ग्राउंड में होगा.

अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे लोग: गौरतलब है कि कपूरथला रियासत में दिवंगत महारानी को वहां के लोग काफी सम्मान करते थे. उनके जाने के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर व्याप्त है. गीता देवी के पार्थिव शरीर को उनके ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर रखा गया है. जहां उनके जानने वाले पहुंच रहे हैं, और उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

अंतिम समय घर पर रहना चाहती थी महारानी:महारानी गीता देवी के बेटे और कपूरथला रियासत के वंशज शत्रुंजीत सिंह ने अनुसार गुरुवार देर शाम उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन महारानी घर में ही रहना चाहती थी. इसीलिए फिर उन्हें घर वापस ले आया गया. रात के करीब 10:15 में उन्होंने अंतिम सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details