दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में 360 गांवों की महापंचायत, समर्थन में पांच सूत्री प्रस्ताव पास - पालम 360 खाप ने भी अपना समर्थन दिया

जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को पालम 360 खाप ने भी अपना समर्थन दिया है. पहलवानों के समर्थन में आज पालम 360 खाप ने पंचायत की. इस दौरान खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में पंचायती सरदारों ने आंदोलनकारी पहलवानों के समर्थन में पांच सूत्री प्रस्ताव पास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 2:46 PM IST

पहलवानों को 360 पालम खाप का समर्थन

नई दिल्लीःभारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. पहलवानों की धरना प्रदर्शन का आज 22वां दिन है. पहलवानों के समर्थन में आज पालम 360 खाप ने पंचायत की. इस दौरान खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में पंचायती सरदारों ने आंदोलनकारी पहलवानों के समर्थन में पांच सूत्री प्रस्ताव पास किया. इसके अलावा उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि पहलवानों की मांगें जल्दी नहीं माने जाने की स्थिति में वह कृषि कानूनों के खिलाफ किए गए आंदोलन की तरह पहलवानों के नेतृत्व में आंदोलन करेंगे.

पंचायत में पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने आंदोलनकारी पहलवानों की आर्थिक के साथ उन सभी मामलों में मदद का प्रस्ताव रखा, जिनकी उन्हें आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पहलावनों के आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी गांव में कैंडल मार्च निकाले जाएंगे. वहीं जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए रोजाना खाप के अधीन आने वाले एक-एक तपे के प्रतिनिधि धरने में शामिल होंगे और सभी खेल फ़ेडरेशन या फिर महासंघ में नेताओं की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग करेंगे.

ये भी पढे़ंः AAP Performance in Karnataka: सभी 209 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, एक फीसद से भी कम मिला वोट

उन्होंने पंचायत के समक्ष पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रपति को भी ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा. पंचायत में शामिल बड़ी संख्या में मौजूद पंचायती सरदारों ने उनके इन सभी पांचों प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया. साथ ही पंचायत ने चौधरी सुरेंद्र सोलंकी को जिम्मेदारी दी कि वह पहलवानों के संपर्क में रहें और पास किए पांच सूत्री प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य करें. इस मौके पर चौ. धारा सिंह प्रधान बवाना 52वी, चौ. नरेश प्रधान लाडोसराय 96, राव त्रिभवन प्रधान सुरेहडा 17, जस्सा नंबरदार तिहाड़ 28, राजेंद्र डागर जाट महासभा, समुंदर प्रधान कराला 17, रणबीर प्रधान नरेला 17, बिजेंदर कनौंदा 11, रन सिंह प्रधान बड़ूसराय 4, नफे नंबरदार, दिलीप प्रधान लोवा 17, विनोद कुंडल 8, सुखबीर, रूपचंद बख्तावरपुर 12, शांति स्वरूप मुनिरका 17, जगदीप सहरावत माहिपालपुर 12, धर्मराज पवार चिराग़ दिल्ली 12, नांगलोई 8 गामा के प्रधान चौधरी सुरेश शौकीन आदि ने भी पहलवानों की मांगे नहीं मानने और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने का विरोध किया.

ये भी पढ़ेंः karnataka congress meeting: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सीएम पद को लेकर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details