नई दिल्ली:राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं की कमर मजबूत कर रही है. बीजेपी मोदी ब्रांड के दम पर जीत का दावा कर रही है. पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल ने जुझारू कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाकर जीत का मंत्र दिया है.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
संगठन महामंत्री रामलाल ने कार्यकर्ताओं को एक मीटिंग में बुलाकर जीत का मंत्र दिया और जोश भरने के लिए कई नारे लगवाए. बोले अभी सुस्ताने का वक्त नहीं है अभी इसी कर्मठता और जोश से हमें विधानसभा चुनाव जीतना है और इस जोश को बरकरार रखना है.
दिल्ली की सत्ता से 22 साल से दूर रही बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने की है. साल 2013 और 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का जो प्रदर्शन रहा उसे दोगुना वोट पाने का टारगेट कार्यकर्ताओं को दिया गया है.
संगठन मंत्री रामलाल ने मीटिंग ली मोदी ब्रांड के बूते जीतेंगे चुनाव!
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य और दिल्ली के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने विधानसभा चुनाव में भी मोदी ब्रांड को भुनाने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा जब उन्हें दिल्ली का सह प्रभारी बनाया गया तो कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में आदमी पार्टी सरकार की जबरदस्त पैठ है. ये हमारे लिए चुनौती था लेकिन लोकसभा चुनाव में 500 झुग्गी बस्तियों में से 400 बस्तियों के वोट बीजेपी को मिले. ये बड़ी कामयाबी है. अब जो बचा है उसे हमें विधानसभा चुनाव में पूरा करना है.
बीजेपी को वोट देने की अपील
जयभान सिंह पवैया ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी ने भले ही केंद्र की कुछ योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो योजनाएं दिल्ली में लागू हो चुकी है, उन्हीं योजनाओं और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरेंगे और घर-घर जाकर इसके बारे में बताएंगे. लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे.
बता दें दिल्ली में 2020 में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इस साल अक्टूबर महीने में देश के 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. तो चर्चा ये भी चल रही है कि इन राज्यों के साथ ही दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी करा दिया जाए. हालांकि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
कार्यकर्ताओं को दिया टारगेट
आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में आ गई है, पूरी कैबिनेट सड़कों पर उतर आई है. बिल्कुल इसी तरह बीजेपी ने भी चुनाव मैदान में कार्यकर्ताओं को उतरने का आदेश दे दिया है. दिल्ली विधानसभा में अभी बीजेपी के सिर्फ 3 विधायक हैं लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल प्राप्त वोटों में से 32 फीसद वोट मिला था अब पार्टी ने इस फीसद को बढ़ाकर 50 पार ले जाने का टारगेट कार्यकर्ताओं को दिया है.