नई दिल्ली:गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाने के लिए सोमवार को गौमाता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन किया गया. देशभर के गौ रक्षक सोमवार यानी 20 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचें. दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार सुबह से ही हजारों की संख्या में देश भर के अलग-अलग राज्यों से गौरक्षक एवं गौसेवक जुटे. गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पहुंचे. प्रसिद्ध गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज के नेतृत्व में देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़े-बड़े साधु संत प्रदर्शन में शामिल हुए.
केंद्र सरकार करे घोषणा:दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के अलग-अलग राज्यों से जुटे साधु संत और गौ रक्षकों ने अपनी मांग रखी. उनकी मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करे, जिससे पूरे देश में गौ माता को लेकर एक ही कानून लागू हो सके. प्रदर्शन में शामिल हुए गौरक्षों का कहना है कि गाय को राष्ट्र माता घोषित करने को लेकर दिल्ली में देश भर से साधु-संत और गौरक्षक पहुंचे हैं.
यह अभियान चारों पीठों के अनंतश्री विभूषित शंकराचार्य की देखरेख में राष्ट्रमाता गौ मंगलम अभियानम के तहत किया जा रहा है. इसमें अखाड़ा परिषद महामंडलेश्वर और अनेकों कथावाचक भी शामिल हुए हैं. हमारे देश में वेद, पुराण, उपनिषद में गाय को माता के रूप में पूजा गया है और कानून के आधार पर गाय को पशु का दर्जा मिला हुआ है.