नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. इसी बीच भोपाल से बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे. सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया.
इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया. उन्होंने कहा-
हम यहां त्योहार मनाने आए हैं, हम उत्सव के मूड में हैं और कुछ दिन हम दिल्ली में ही रहेंगे.
कहा जा रहा है कि बीजेपी अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए दिल्ली लेकर आई है. वहीं कांग्रेस भी मध्यप्रदेश से अपने विधायकों को कहीं बाहर भेजने की तैयारी में है.
गुरुग्राम में हैं सभी विधायक
देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी विधायकों को गुरुग्राम ले जाया गया. सभी विधायक गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में करीब 4 घंटे बैठक हुई. जिसके बाद बीजेपी के सभी 107 विधायकों को चार्टर्ड बस से भोपाल एयरपोर्ट भेजा गया. देर रात सभी विधायक भोपाल से दिल्ली पहुंचे हैं.