दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के डीएलएफ मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम - नोएडा के डीएलएफ मॉल

दुनिया भर में अपने वैक्स स्टेच्यू के लिए मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम मंगलवार से नोएडा में सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुरू हो गया है. संग्रहालय को पहले से ज्यादा भव्य और आकर्षक बनाया गया है इसमें खेल, मनोरंजन, इतिहास और संगीत के 50 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज लोगों की मोम की प्रतिमाओं को शामिल किया गया है.

noida news
डीएलएफ मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम

By

Published : Jul 19, 2022, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडासेक्टर-18 में स्तिथ डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद म्यूजियम शिफ्ट किया गया है. अब लोग बड़े से बड़े हसीन सितारों का दीदार कर सकेंगे. इस म्यूजियम में दुनिया के सिनेमा, खेल और बड़े बड़े विख्यात नेताओं का दीदार कर सकते हैं. साथ ही उनके मोम के पुतले के साथ में कुछ समय बिता सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोनाल्डो, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज और कैटरीना कैफ समेत देश दुनिया के विख्यात लोगों के मोम के पुतलो से अब लोग नोएडा में रूबरू हो सकेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह आदि शख्सियतों के पुतले यहां होंगे.

डीएलएफ मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम
मैडम तुसाद संग्रहालय प्रवक्ता शैलेंद्र ने बताया कि पहली बार 2017 में कनॉट प्लेस दिल्ली में खोला गया था. लेकिन इस बीच कोरोना महामारी के कारण इसे बंद करना पड़ा था. मैडम तुसाद संग्रहालय का 200 साल का इतिहास और विरासत है. इसे पहली बार 1835 में लंदन में खोला गया था. मैडम तुसाद के मूर्तिकार प्रकृति का निर्माण करने के लिए तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं. एक कलाकार की सजीव आकृति बनाने में कम से कम 3 महीने का समय लग जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details