नई दिल्ली:दिल्ली में अब गला तर करना भी महंगा हो गया है. अब दिल्ली में मिलने वाला मशीन का पानी 2.50 से 3.50 रुपये प्रति ग्लास हो गया है. पहले से ही लोग महंगाई से परेशान हैं, अब इस महंगाई का असर इस गर्मी में मिलने वाले मशीन के ठंडे पानी पर भी पड़ चुका है.
दिल्ली की सड़कों पर 50 पैसे में मिलने वाला मशीन का एक ग्लास पानी अब महंगा हो चुका है. अब दिल्ली के हर एक इलाके में इसके अलग-अलग रेट हैं. कनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट की बात करें तो यहां एक गिलास पानी आपको और भी महंगा मिलेगा. हालांकि एक तबका ऐसा है जो घर से पानी लेकर निकलता है, लेकिन दूसरा तबका जो इन्हीं मशीन के ठंडे पानी पर इस गर्मी में निर्भर रहते हैं, उनके लिए पानी का महंगा होना परेशान कर रहा है. ऑटो चालक, रिक्शा चालक और राह चलते लोगों के लिए गर्मी में एक यही जरिया है.