लव कुश रामलीला कमेटी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, दशहरा उत्सव में आने का दिया न्योता - रामलीला के लिये मुख्यमंत्री को मिला न्यौता
दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें दशहरा उत्सव में आने का न्योता दिया. अरविंद केजरीवाल ने इस न्यौते को स्वीकार कर लिया है.
नई दिल्ली:दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला का आयोजन चल रहा है. 6 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला 16 अक्टूबर तक चलेगी. रोजाना अलग-अलग दृश्यों का मंचन किया जा रहा है, इसी बीच लव कुश रामलीला कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उन्हें दशहरा उत्सव में आने का न्यौता दिया.
इस दौरान कमेटी के सचिव अर्जुन कुमार मंत्री अंकुश अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल भी मौजूद रहे. कमेटी की ओर से दिए गए आमंत्रण को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से स्वीकार कर लिया गया और उन्होंने दशहरा उत्सव में आने के लिए कहा. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात के दौरान कमेटी ने उन्हें रामलीला का प्रतीक चिन्ह गदा भेंट किया