दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के कई गांवों में लंपी वायरस ने दी दस्तक, संक्रमित गायों का शेल्टर होम में होगा इलाज - delhi ncr news

नोएडा में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 123 गाय लंपी वायरस से ग्रसित मिली हैं. वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधिकराड़ ने गायों के लिए अस्थाई शेल्टर और वैक्सीनेशन का इंतजाम किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : राजस्थान के बाद गौतमबुद्धनगर में लंपी वायरस ने मजबूत दस्तक दे दी है. नोएडा के सेक्टर 24 थाने के सामने और हरौला सेक्टर 5 में लंपी वायरस से पीड़ित गायों के मिलने के बाद काफी दहशत का माहौल बना गया है. जिले में अब तक 123 गाय लंपी वायरस से ग्रसित मिली हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. (Lumpy virus knocked in many villages of Noida, infected cows will be treated in shelter home)

ये भी पढ़ें:Lumpy Virus: Ghaziabad में 33 हजार गौवंशों का हुआ वैक्सीनेशन, दो दर्जन से अधिक का इलाज जारी

प्रशासन के एक्शन में आने के बाद गांव में गायों को अस्थाई शेल्टर में भेज दिया गया है. लगातार यह बीमारी पशुओं को अपनी चपेट में ले रही है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चुहड़पुर में एक बारात घर को अस्थाई आइसोलेट गौशाला बनाया गया है. गौशाला में गायों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और उनके चारे और पानी का पूरा इंतजाम किया गया है.

नोएडा के कई गांव में लंपी वायरस ने दी दस्तक

प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव ने बताया कि अस्थाई आइसोलेट गौशाला में करीब 100 गायों को रखा जा सकता है. उसी हिसाब से इसको तैयार किया गया है. इस गौशाला में टीन शेड लगाई गई है. उसके नीचे आसानी से 100 गाय रह सकती हैं. ज़्यादा बीमार गाय के लिए अलग से टैंट लगाया गया है. इस गौशाला में लंपी वायरस से ग्रस्त गायों को लाया जाएगा. यहां पर डॉक्टरों की 2 टीम तैनात रहेंगी, जो उन गायों की देखभाल करेंगी साथ ही यहां पर आई गायों का वैक्सीनेशन भी कराया जाएगा.

सलिल यादव ने बताया कि उनकी टीम तैनात है. जैसे ही उन्हें किसी भी गाय में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देंगे उसे तुरंत गौशाला लाया जाएगा और उसका यहां पर उपचार किया जाएगा. गायों को लाने के लिए भी एक टीम लगाई गई है. जो सूचना के तुरंत बाद गाय को गौशाला तक लेकर आएगी. प्रशासन के द्वारा लगातार ग्रेटर नोएडा में गायों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी वैक्सीनेशन करा रही है और ज्यादातर गांवों में वैक्सीनेशन का काम हो चूका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details