नई दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज एक मीटिंग में सरकारी जमीनों को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए. LG ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, मंडलायुक्त सहित जिला अधिकारियों को दिल्ली की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
स्पष्ट सीमांकन के आदेश
वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपराज्यपाल ने दिल्ली के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि का स्पष्ट सीमांकन करें साथ ही यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि सरकारी भूमि पर कोई भी अतिक्रमण न हो. उन्होंने मंडल आयुक्त और उनके मातहत सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधिकार क्षेत्र के अधीन सभी ग्राम सभा भूमि की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित की जाए और अतिक्रमण से बचाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं.