नई दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित गई. इस बैठक में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव, शिक्षा सचिव, सेवा विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डीएसएसएसबी के सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया है कि खाली पदों को भरने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के साथ समन्वय करें. समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों द्वारा वर्तमान में रिक्त पड़े पदों की स्थिति तथा प्रत्येक स्तर के पदों की भर्ती नियमावली से संबंधित विस्तृत प्रस्तुति दी गई.
खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए
बैठक में उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि खाली पड़े पदों को भरने के संबंध में संघ लोक सेवा आयोग के साथ समन्वय करें. जिससे पदों को शीघ्र भरा जा सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा विभाग के विशेष शिक्षण विशेषज्ञों और गैर शिक्षण विशेषज्ञों के पदों का इस प्रकार पुनर्गठन करने की जरूरत है जिससे कि उपचार कार्य के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं शिक्षण कार्य के लिए भी ली जा सके.