नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर (यूटिपेक) की गर्वनिंग बॉडी की 67वीं बैठक की अध्यक्षता की. सबसे पहले उन्होंने 26 सितंबर 2022 को हुई 66वीं बैठक में लिए गए निर्णयों को अंतिम मंजूरी दी. साथ ही राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुगम और आसान बनाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी. बैठक में यूटिपेक के लोगो और इसकी टैगलाइन 'प्रशस्त यातायात सशक्त दिल्ली' को मंजूरी दी गई.
बैठक में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यूटिपेक द्वारा किसी भी क्षेत्र में प्रस्तावों को अंतिम रूप देने से पहले उसके सभी विकासात्मक पहलुओं पर विचार करने और समग्र दृष्टिकोण अपनाने, समय-सीमा का सख्ती से पालन करने और संबंधित एजेंसियों के बीच बिना किसी रुकावट समन्वय पर बल दिया. इन निर्णयों से राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने, पैदल और साइकिल यात्रियों की सुविधा बढ़ने की उम्मीद है.
बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णयः
- एमजी रोड स्थित छतरपुर मेट्रो स्टेशन से लेकर हरियाणा बॉर्डर पर फरीदाबाद के गोलपहाड़ी तक मांडी रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा. यह रोड नौ किलोमीटर लंबी है. यह परियोजना भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है और यह काम पीडब्ल्यूडी को करना है.
- मंडी हाउस और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के ईर्द-गिर्द वाले इलाकों जैसे कि बाराखंबा रोड, तानसेन मार्ग, सफदर हाशमी मार्ग, सिकंदरा रोड, भगवान दास रोड, कॉपरनिकस मार्ग और फिरोजशाह रोड के किनारे पैदल यात्रियों के लिए चलने योग्य सुविधाएं विकसित करने वाले कार्य को भी मंजूरी दी गई. इस इलाके में जहां राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, मॉडर्न स्कूल, लेडी इरविन कॉलेज, मंडी हाउस, ललित कला अकादमी और नेपाल के दूतावास जैसे संस्थान हैं और बंगाली मार्केट, हमदर्द नगर और टोडरमल रोड जैसी कई व्यस्त जगहें हैं. यह का पूरा हो जाने से मंडी हाउस मेट्रो इंटरचेंज, तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन और एचआरटीसी बस स्टैंड के बीच सफर करना आसान हो जायेगा.
ये भी पढ़ेंः Delhi Budget Postpond: दिल्ली सरकार के बजट पर केंद्र ने लगाई रोक, केजरीवाल बोले- खुलेआम गुंडागर्दी...
- शादीपुर मेट्रो स्टेशन, पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन और मयूर विहार एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशनों पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन प्लान को भी मंजूरी दी गई. इनमें इंटरकनेक्टेड स्ट्रीट नेटवर्क, स्ट्रीट डिज़ाइन, सिग्नल और ग्रेड सेपरेटेड स्ट्रीट क्रॉसिंग, मॉडल इंटरचेंज लोकेशन और साइकिल, बस, ऑटो रिक्शा और निजी कार के लिए पार्किंग की सुविधा शामिल हैं. स्ट्रीट पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, हॉकर जोन, साईनेज और स्ट्रीट मैप और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बनाने की मंजूरी दी गई है ताकि कभी भी कहीं से भी आसानी से कनेक्टिविटी मिल सके.
ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 10 उड़ानें डायवर्ट, वाहन रेंगते नजर आए