नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर दिल्ली पुलिस ने प्लॉग रन का आयोजन किया. उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने हरी झंडी दिखाकर सैकड़ों छात्रों को प्लॉग रन के लिए रवाना किया. इस मौके पर छात्रों को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वच्छता रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलाई.
राजघाट के पास गोल्डन जुबली पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि सबकों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने की जरूरत है. पुलिस भी समाज का हिस्सा है. ज्यादातर समय दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था बनाने में लगी रहती है, लेकिन इसके बावजूद समाज में स्वच्छता के लिए चलाए गए अभियान का वह हिस्सा हैं. इसी वजह से यह प्लॉग रन कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि इसमें पुलिस की भी भागीदारी हो.
जूट और कपड़े के बैग को बढ़ाने की जरूरत
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि देश में बीते चार-पांच साल से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जब हमारे आसपास सफाई होगी तो हम स्वस्थ रहेंगे और जब हम स्वस्थ रहेंगे, तभी हमारा भारत स्वस्थ रहेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए किए जाते हैं ताकि वह अपने आसपास साफ-सफाई रखें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.