नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली शुक्रवार को लूट की वारदात से थर्रा उठी. यह मामला साउथ ईस्ट जिले के लाजपत नगर फ्लाई ओवर का है. यहां पर ऑटो में सवार 2 युवकों के आंखों में मिर्ची झोंक कर बाइक से आए 2 बदमाशों ने उनसे 50 लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गए.
दिल्ली में 50 लाख की लूट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - delhi crime news
राजधानी के व्यस्ततम लाजपत नगर फ्लाईओवर के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो व्यक्तियों से पचास लाख रुपये लूट लिया. इस घटना से दिल्ली में हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबादः बदमाशों ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर की गला घोंटकर हत्या, सामान भी लूट ले गए
दिल्ली के व्यस्त इलाकों में से एक लाजपत नगर और इस इलाके के इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रश रहता है. इस बीच सड़क पर दिनदहाड़े ऑटो में सवार 2 व्यक्तियों के आंखों में मिर्ची पॉउडर डालकर बाइक से आए बदमाश 50 लाख से ज्यादा की रकम से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इधर वारदात के बीच सड़क हुई लूट के बाद सड़क पर तमाशबीन लोगों के कारण जाम लग गया.वारदात की जानकारी मिलने पर PCR, स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ DCP ईशा पांडेय मौके पर पहुंचीं.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे दोनों ऑटो में सवार थे. उन्होंने एक बैग में 48 लाख और दूसरे में 2 लाख रुपये रखे थे. इस ऑटो में उनके साथ ऑटो चालक भी था. अचानक चलती ऑटो के सामने 2 नकाबपोश बाइक सवार आ गए और बाइक लगा कर हमें रोक लिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता उन्होंने हमारी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और रुपयों से भरा दोनों बैग छीनकर भाग गए. फिलहाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और साउथईस्ट जिले की डीसीपी के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.