नई दिल्ली:आरबीआई ने 19 मई को जारी एक आदेश में दो हजार रुपए के नोटों को वापस लेने का फैसला किया है. इसके तहत 23 मई से 30 सितंबर तक नोट बैंक में जमा या बदले जा सकते हैं. वहीं, यह फैसला आते ही सोमवार को चांदनी चौक के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में नोट जमा करने के लिए लंबी लाइन लगी है.
बैंक के AGM जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि 23 मई से बैंकों में भीड़ बढ़ने की आशंका है. हर आदमी चाहता है कि उनका पैसा पहले जमा हो जाए. बैंक आ रहे ज्यादातर लोग खाते में 2000 रुपए की रकम जमा करवा रहे हैं. बहुत कम ग्राहक ही बदले में पैसा ले रहे हैं. सोमवार तक बैंक का कामकाज सामान्य था. बैंक में उन लोगों के नोट भी बदले जाएंगे, जिनका खाता नहीं है. आरबीआई के निर्देश के मुताबिक, मंगलवार से बैंकों में 2000 के नोटों के बदले प्रचलित करेंसी ग्राहकों को मुहैया कराई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें:LG met President: दिल्ली के उपराज्यपाल ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, नए अध्यादेश पर चर्चा!