दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो में प्रवेश के लिए लगी लाइन, गोविंदपुरी स्टेशन पर खोला गया गेट नंबर 2

नई गाइडलाइन लागू होने के दूसरे दिन Delhi Metro में मंगलवार को यात्रियों ने सभी सीटों पर बैठकर यात्रा की. मेट्रो में प्रवेश के लिए लगी लंबी लाइनों को देखते हुए Govindpuri Metro Station पर गेट नंबर 2 खोला गया.

Long lines to enter Delhi Metro, gate number 2 opened at Govindpuri metro station
गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन

By

Published : Jul 27, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली मेट्रो में सोमवार से यात्री सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इसके साथ ही DMRC की ओर से यात्रियों की सहूलियत के लिए कई मेट्रो स्टेशन के अतिरिक्त गेट भी खोल दिए गए हैं. दक्षिण दिल्ली स्थित Govindpuri Metro Station का गेट नंबर 2 भी खोल दिया गया है, जो पिछले करीब 2 महीने से बंद पड़ा हुआ था. यात्री गेट नंबर एक से ही मेट्रो में प्रवेश ले रहे थे.

लेकिन इस रियायत के बाद गोविंदपुरी मेट्रो पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. मंगलवार दोपहर मेट्रो में प्रवेश के लिए लोग सीढ़ियों तक लंबी लाइन में खड़े हुए नजर आए. यात्रियों ने बताया कि अभी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. कहा गया है कि मेट्रो में ज्यादा भीड़ होने के चलते आधे घंटे बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा. ऐसे में करीब 1 घंटे तक लोगों को मेट्रो में प्रवेश के लिए लाइनों में इंतजार करना पड़ा. इस दौरान लोग परेशान होते हुए भी नजर आए. कई लोग ऐसे थे जो ज्यादा इंतजार के चलते वापस ही चले गए.

गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर खोला गया गेट नंबर 2

ये भी पढे़ं-Delhi Metro : फुल सिटिंग के साथ पहले दिन 17 लाख से ज्यादा लोगों ने की यात्रा, 159 के कटे चालान

सोमवार से Delhi Metro में सभी सीटों पर यात्री बैठकर यात्रा कर पा रहे हैं. हालांकि अभी खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है, लेकिन मेट्रो की ओर से दी गई इस रियायत के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. सोमवार को भी कई मेट्रो स्टेशन के बाहर और अंदर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिली.

ये भी पढे़ं-फिर से ट्रैक पर लौटी दिल्ली की 'लाइफलाइन' यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

इसके साथ ही पहले जहां मेट्रो में जाने के लिए स्टेशन पर एक ही गेट खुले हुए थे, वहां पर अब अतिरिक्त गेट भी खोल दिए गए हैं, जिसमें Govindpuri Metro Station का भी गेट नंबर 2 खोल दिया गया है. इससे पहले सोमवार को भी गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर अधिक भीड़ होने के चलते सुबह यात्रियों के प्रवेश को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.

ये भी पढे़ं-आज से 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चली मेट्रो, यात्री खड़े होकर नहीं कर सकेंगे यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details