दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीच सड़क डीटीसी बस के खराब होने से लगा लंबा जाम, लोगों को हुई फजीहत - g20 summit

दिल्ली में रविवार को डीटीसी बस सड़क पर खराब हो गई, जिससे लंबा जाम लग गया. इस दौरान लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

Long jam caused due to breakdown of DTC bus
Long jam caused due to breakdown of DTC bus

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 4:48 PM IST

बस के खराब होने पर लोगों ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली: राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन का रविवार को तीसरा दिन रहा, जिसके मद्देनजर ज्यादातर सड़कें खाली नजर आईं. हालांकि, दोपहर के वक्त मेहरौली बदरपुर रोड पर खानपुर के पास डीटीसी की बस खराब होने की वजह से लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

इससे सड़क पर गाडियों की कतार नजर आई और करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा. काफी देर बाद मैकेनिकों ने बस को ठीक किया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ. लोगों ने कहा कि डीटीसी बसों की खराब मेंटेनेंस के कारण ये आए दिन जगह-जगह खराब होती रहती हैं. इससे बस में बैठे लोगों के साथ अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

लोगों ने कहा कि डीटीसी बसों की हालत किसी से भी छुपी नहीं है. इन बसों के आए दिन खराब होने को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गौरतलब है कि डीटीसी बसों की खराबी कोई नहीं बात नहीं है. हालांकि, इनके ऐसे ही खराब होने से दिल्ली के लोगों में रोष जरूर है.

उनका कहना है कि अगर डीटीसी बसों का सही तरीके से रखरखाव कराया जाए तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा कर दी है, जिसके बाद सोमवार से दिल्ली में लगी सभी पाबंदियां हट जाएंगी.

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी से साथ अक्षरधाम मंदिर में नवाया शीश, मंदिर के डायरेक्टर ने कही ये बात

यह भी पढ़ें-G-20 Summit: 350 हाईराइज बिल्डिंग्स के रूफटॉप से की जा रही सुरक्षा की निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details