नई दिल्ली: राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन का रविवार को तीसरा दिन रहा, जिसके मद्देनजर ज्यादातर सड़कें खाली नजर आईं. हालांकि, दोपहर के वक्त मेहरौली बदरपुर रोड पर खानपुर के पास डीटीसी की बस खराब होने की वजह से लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
इससे सड़क पर गाडियों की कतार नजर आई और करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा. काफी देर बाद मैकेनिकों ने बस को ठीक किया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ. लोगों ने कहा कि डीटीसी बसों की खराब मेंटेनेंस के कारण ये आए दिन जगह-जगह खराब होती रहती हैं. इससे बस में बैठे लोगों के साथ अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लोगों ने कहा कि डीटीसी बसों की हालत किसी से भी छुपी नहीं है. इन बसों के आए दिन खराब होने को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गौरतलब है कि डीटीसी बसों की खराबी कोई नहीं बात नहीं है. हालांकि, इनके ऐसे ही खराब होने से दिल्ली के लोगों में रोष जरूर है.