दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP सांसद ने AAP के मेनिफेस्टो का किया 'ऑपरेशन', पेश की रिपोर्ट

नई दिल्ली से बीजेपी के राज्यसभा सासंद डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने आम आदमी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. उन्होंने अपनी टीम के जरिए आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो का रिव्यू कराया और उसकी एक रिपोर्ट सार्वजनिक की.

राज्यसभा सासंद डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने आम आदमी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है.

By

Published : May 2, 2019, 10:36 AM IST

Updated : May 2, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होगा. नामांकन के बाद सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के सक्रिय वरिष्ठ नेता भी मैदान में उतर आए हैं.

राज्यसभा सांसद और बीजेपी के थिंक टैंक कहे जाने वाले डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने अपनी टीम के जरिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी मेनिफेस्टो का रिव्यू कराया और रिपोर्ट सार्वजनिक की.

डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने पेश किया AAP का रिपोर्ट कार्ड

'दिल्लीवासियों को हुआ नुकसान'

ईटीवी भारत से खास बातचीत में विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने रुकावट की राजनीति अपनाई, जिसने ना केवल दिल्ली के लोगों के लिए निराशावाद का माहौल बनाया, बल्कि केंद्र की कई लोक कल्याणकारी योजनाओं में भी बाधा डाली. उन्होंने कहा कि पार्टी के इस रवैये की वजह से दिल्ली के लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है.

शिक्षा क्षेत्र की दी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने 500 नए स्कूल खोलने का वादा किया था. इनमें से मात्र 5 परसेंट स्कूलों का निर्माण शुरू हुआ है. सहस्रबुद्धे ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन अभी भी निराशाजनक है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने पास होने वाले कुल छात्रों में से केवल 0.13 फीसद को ऋण वितरित किया तो वहीं टीचिंग स्टाफ के लिए 50 फीसद सीट खाली है.

'फेल साबित हुई आम आदमी पार्टी'

डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता से बड़े-बड़े वादे कर अपना आभामंडल बनाते हुए सत्ता में आई थी. विधानसभा चुनाव में 70 वादे इन्होंने किए थे, उनमें से कई वादे वो पूरा नहीं कर पाई. प्रचंड बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाने के बावजूद आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई.

दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप

सहस्रबुद्धे ने कहा कि बिजली और पानी के वितरण में भी ये पार्टी फेल साबित हुई है. जल आपूर्ति की शिकायतों की संख्या में 51% की वृद्धि हुई है. दूषित पानी की शिकायतों में 24% की वृद्धि हुई है. डायरिया के मामले जो पहले सामने नहीं आते थे, दिल्ली में साल 2016 में 6.2 लाख मामले दर्ज किए गए. सीवेज संबंधित शिकायतों में 14% की वृद्धि हुई है. पानी के शुल्क में सीवेज शुल्क 80% बढ़ गया है. पानी माफिया आज भी सक्रिय हैं.

'जानबूझकर उछाला जा रहा है पूर्ण राज्य का मुद्दा'

सहस्रबुद्धे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे को उछाला है और इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मसला है और इस पर अलग तरह से चर्चा हो सकती है. इसके लिए दिल्ली सरकार को बीजेपी/कांग्रेस के नेताओं से संपर्क कर गंभीरता से बात करनी चाहिए थी. इतने सालों में आम आदमी पार्टी ने कभी भी दिल्ली के मौजूदा सांसदों को इस मुद्दे पर बातचीत के लिए नहीं बुलाया.

Last Updated : May 2, 2019, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details