नई दिल्ली: कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों ही पार्टियों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं, इससे लगता है कि चलते चुनाव में भी वे गठबंधन की भूमिका में हैं.
हाल ही में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने बयान दिया कि अगर आम आदमी पार्टी से गठबंधन होता, तो हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर 2-3 लाख के मार्जिन से जीत जाते. माकन ने कहा कि अब हम सभी सात सीटें नहीं जीतेंगे और मार्जिन छोटा होगा.
'बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दोनों पार्टियों को पता चल गया है कि बीजेपी से उनका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की हताशा साफ दिखाई दे रही है. चलते चुनाव प्रचार में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कुछ सीटों पर एक दूसरे को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.