नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2019 में आज वो दिन है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. आज 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और पता चल जाएगा की जनता ने इस बार किसे चुना है.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम आज आने वाले हैं. दिल्ली चुनाव आयोग की तरफ से भी पूरी तैयारियां हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली की 7 सीटों के लिए कुल 7 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. हर काउंटिंग सेंटर के अधीन 10-10 विधानसभाओं के हिसाब से हॉल बनाए गए हैं. अब आज का दिन किसका होगा ये तो तभी पता चलेगा जब ईवीएम खुलेंगे.