दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: लोकेश सोलंकी ने ली थी 4 लोगों की जान! नाले में फेंके थे शव - गोकलपुरी

दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार लोकेश सोलंकी ने दंगे के दौरान एक-दो नहीं बल्कि चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है. दंगे के बाद ये शव पुलिस ने नाले से बरामद किए थे.

delhi riots 2020
दिल्ली हिंसा 2020

By

Published : Mar 10, 2020, 3:24 AM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए लोकेश सोलंकी ने दंगे के दौरान एक-दो नहीं बल्कि चार लोगों की हत्या की थी. ये खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ है. उसने अपने साथियों सहित चार लोगों की हत्या करने के बाद उनके शव नाले में फेंक दिए थे. दंगे के बाद ये शव पुलिस ने नाले से बरामद किए थे.

पुलिस पूछताछ में हुआ हत्याओं का खुलासा

पुलिस के अनुसार 24 और 25 फरवरी को गोकलपुरी इलाके में हिंसा की घटना के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस को हिंसा के बाद नाले से कई युवकों के शव मिले थे.

बीते 5 मार्च को गोकलपुरी थाने में 4 एफआईआर दर्ज की गई थी. ये सभी एफआईआर नाले से मिले शवों को लेकर दर्ज हुई थीं. एफआईआर दर्ज कर उनकी जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी को सौंपी गई थी.

टेक्निकल जांच की मदद से हुई गिरफ्तारी

इस मामले की छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच ने इलाके के लोगों से संपर्क किया और टेक्निकल जांच भी की. इससे ये साफ हुआ कि इसमें कुछ युवकों का एक ग्रुप शामिल था. इसके आधार पर पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करना शुरू किए और इस जानकारी पर लोकेश कुमार सोलंकी नामक शख्स को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है. उसने चार लोगों की हत्या करने की बात कबूली है.

पुलिस को मिले सबूत

क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि लोकेश ने अपने एक परिचित से मोबाइल पर बातचीत के दौरान इन हत्याओं की बात की थी. ये बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड हुई थी, जिसमें उसने पूरे अपराध के बारे में बताया है. ये रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिल गई है. उसने अपने कुछ अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. उनकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details