नई दिल्ली:दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं एमबी रोड स्थित लोहार बस्ती को तोड़ने के मेट्रो के नोटिस के बाद अब राजनीति भी देखने को मिल रही है. रविवार को बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की तरह झुग्गी के बदले मकान देना चाहिए. वहीं इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि उनकी तरफ से लोहार बस्ती के लोगों को दूसरी जगह बसाने की कोशिश की जा रही है.
नोटिस पर ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक सही राम पहलवान ने कहा है कि, "इस मुद्दे को हमने पहले भी विधानसभा में उठाया है और अब मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. हमारी मांग है कि जो लोहार बस्ती के लोग हैं उनको हटाने से पहले उनको जगह दिया जाए क्योंकि वह लंबे समय से यहां रहते हुए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री से मिलने का टाइम मांगा गया है. मिलकर इस बात को उनके सामने रखेंगे.