दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर भंगेल मंडी को किया गया बंद

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसी बीच आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर भंगेल मंडी बंद कर दिया गया.

Bhangel Mandi closed due Social distance violation
भंगेल सब्जी मंडी बंद

By

Published : Apr 14, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी माना गया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर भंगेल मंडी को आज पूर्ण रूप से बंद करा दिया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर भंगेल मंडी को किया गया बंद

जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को सभी मंडी के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए थे. आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर सिंह ने भंगेल स्थित सब्जीमंडी का दौरा किया और मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर मंडी को बंद करा दिया.

नोएडा के फेज-2 स्थित फल सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के दौरान शासन के तमाम इंतजामों के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, जिसके बाद मंडी समिति और पुलिस की संयुक्त टीम ने अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया.

इस बीच मंडी व्यापार समिति और प्रशासन के साथ बैठक भी हुई. निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए फल और सब्जी मंडी रात में खुलेगी. कारोबारी यहां रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सब्जी और फलों की खरीदारी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details