दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SPECIAL: नेहरू प्लेस मार्केट खुली, नियमों का नहीं हो रहा है सख्ती से पालन - लॉकडाउन 4 नियम

लॉकडाउन 4 में एशिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट नेहरू प्लेस खुल चुकी है. मार्केट खुलने के पहले दिन दुकान में साफ-सफाई करते हुए नजर आए, लेकिन कोई भी दुकान ऑड-ईवन के तर्ज पर खुली हुई नजर नहीं आई है. दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.

nehru place market open
नेहरू प्लेस मार्केट खुली

By

Published : May 19, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो गई जो कि 31 मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन 4 में दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन के तर्ज पर दुकानों को खोलने की छूट दी है. वहीं दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस में करीब दो महीने के बाद अधिकतर दुकानें खुल गई हैं. लेकिन अधिकतर दुकानदार केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.

नेहरू प्लेस मार्केट खुली



करीब दो महीने बाद खुली नेहरू प्लेस में कंप्यूटर की दुकान

बता दें कि नेहरू प्लेस मार्केट में अधिकतर कंप्यूटर की दुकानें खुल गई हैं. दुकानदार इस दौरान दुकान में साफ-सफाई करते हुए नजर आए, लेकिन जिस तरीके से दिल्ली सरकार ने कहा था कि दुकानें ऑड-ईवन के तर्ज पर खोली जाएंगी. उस हिसाब से कोई भी दुकान खुली हुई नजर नहीं आयी है. दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.

वहीं जब इस संबंध में दुकानदारों से बात की तो उन्होंने कहा कि काफी समय बाद दुकान आज खुली है. आने वाले समय में सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन हम लोग सख्ती से करेंगे. आज पहला दिन है इसीलिए थोड़ी परेशानी हो रही है.

दुकानों के बाहर लगाए जाएंगे ऑड-ईवन के स्टीकर

वहीं ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेड एसोसिएशन (एडीसीटीए) के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि नेहरू प्लेस की सभी दुकानों को किस तरह से ऑड-ईवन की तर्ज पर खोला जाए. ये मुश्किल है, क्योंकि यहां पर एक दुकान कई भागों में बंटी हुई है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से ये फैसला किया गया है कि सभी दुकानों के बाहर एक और दो लिखकर स्टीकर लगाया जाएगा. जिससे कि ऑड दिन में ऑड नंबर की दुकान खोली जाएगी और ईवन नंबर वाले दिन ईवन नंबर की दुकान को खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल आज दुकानों की सफाई करने के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा.

करीब 2 महीने के बाद जब नेहरू प्लेस की दुकानें दोबारा खुली तो कई लोग सामान खरीदने के लिए भी पहुंचे. बता दें कि नेहरू प्लेस एशिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट है. इसमें 20,000 से अधिक दुकानें हैं और करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग इस मार्केट के अंदर काम करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details