नई दिल्ली: पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है. गरीब लोग भूखे न रहें इसके लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है. लेकिन, अब सरकार के अलावा कई सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाती नजर आ रही है.
RSS कार्यकर्ता खिला रहे हैं खाना इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा संचालित सेवा भारती के जरिए हजारों स्वयंसेवक हर गरीब को दो वक्त का खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.
कोई भी व्यक्ति न रहे भूखा
RSS के स्वयंसेवक देवपाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते पूरा देश मुश्किल घड़ी का सामना कर रहा है. ऐसे में कई ऐसे गरीब लोग हैं जिनको अपने लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा है.
ऐसे में RSS के हजारों स्वयंसेवक हर रोज गरीब लोगों को घर जाकर खाना खिलाने के काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया RSS की प्राथमिकता यही है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे.