नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Petrol diesel price hike) जारी है. इसी बीच शनिवार को भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई. इसी बीच सराय काले खां क्षेत्र के लोगों के नाराजगी व्यक्त की है. इसे लेकर स्थानीय लोगों कहा कि ईंधन की कीमतें फिर से बढ़ने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि स्थिति ठीक नहीं है. कोई आय नहीं है और ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35पैसे बढ़कर 98.17रुपये (Petrol price in delhi) और डीजल 35पैसे बढ़कर 88.71 रुपये (Diesel price in delhi) पहुंच गया है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल96.20रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 98.04 रुपये और डीजल 91.55रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 99.28 रुपये और डीजल 93.65रुपये हैं.
कैसे होता है दाम तय...?
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Delhi Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
ये भी पढ़ेंः-पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी और लगेगी आग, राहत की कोई उम्मीद नहीं..!