नई दिल्लीः राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7:00 बजे से वाेट डाले जा रहे हैं. शुरुआती दाे घंटे में मतदान की प्रक्रिया बेहद धीमी रही. लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे मतदाता अपने घरों से निकले. मतदान के लिए जा रहे लाेगाें ने बताया कि उपचुनाव में इस बार स्थानीय समस्याएं बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए बताया कि बीते सात साल में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा क्षेत्र में कोई भी काम नहीं किया गया.
राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनावः उत्साहपूर्वक वाेट डालने पहुंच रहे हैं मतदाता - Delhi BJP
राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में मतदाता वाेट डालने पहुंच रहे हैं. मतदाताओं ने बताया कि पीने के पानी सड़क और स्वछता व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मतदान किया जा रहा है. बीजेपी नेता राजन तिवारी ने कहा कि स्थानीय बनाम बाहरी एक बड़ा मुद्दा है.
मतदाता
Last Updated : Jun 23, 2022, 5:05 PM IST