दिल्ली

delhi

पानी की समस्या को लेकर चेतन कॉलोनी में लोगों ने किया प्रदर्शन, विधायक को दी चेतावनी

By

Published : Jul 31, 2023, 5:00 PM IST

दिल्ली के चेतन कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ महीने से पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, जो दिल्ली सरकार के वादों को झूठ साबित कर रही है.

Local people protested regarding water problem
Local people protested regarding water problem

लोगों ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली:राजधानी में पानी की समस्या को लेकर सोमवार को आनंद पर्वत इलाके के चेतन कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पूर्व महापौर जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दो-तीन महीनों से यहां पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान महिलाओं ने हाथ में मटका लेकर प्रदर्शन किया.

लोगों ने कहा कि इलाके में पानी की समस्या तो हमेशा से ही है लेकिन इन दिनों यह और भी अधिक हो गई है और इलाके के लोग पानी जैसी मूलभूत सुविधा से भी वंचित हैं. दिल्ली सरकार का दायित्व है कि लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया कराए. यहां पानी कभी कभी आता है, जो गंदा होता है. वहीं टैंकर में भी पर्याप्त पानी नहीं आता है, जिससे लोग पानी को खरीदकर पीने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं, टैंकरों पर पानी माफियाओं का कब्जा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ता और नेता पानी की कालाभाजारी कर रहे हैं. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इलाके में साफ पीने का पानी नहीं उपलब्ध कराया गया तो विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-रघुबीर नगर में कूड़े की समस्या से लोग परेशान, मंडरा रहा बीमारियों का खतरा

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आप नेताओं का कहना है कि हम जो चाहेंगे वो करेंगे. आप कार्यकर्ताओं के संबंधियों को पानी दिया जा रहा है, लेकिन हमारे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे वह सब झूठे निकले और अब हमें भुगतना पड़ रहा है. पिछले दो-तीन महीनों से पानी की समस्या इसी तरह बनी हुई है. स्थानीय विधायक के पास जाने पर वह कोई सुनवाई नहीं करते, जिससे हम पानी के लिए तरस रहे हैं.

यह भी पढ़ें-आखिर क्यों कनॉट प्लेस में किराए पर दुकान नहीं ले रहे व्यापारी? जानें क्या है यहां की बड़ी समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details