नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को गोपाल राय ने करीब दो दर्जन से ज्यादा स्थानीय नेताओं को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कराई है.
लगातार बढ़ रहा AAP का कुनबा, दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने थामा दामन
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय नेता पार्टी की अदला बदली कर रहे है. इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी
बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को अपने पाले में लाने की कवायद में लगी हुई है. इसी कड़ी में आए दिन कई स्थानीय नेता आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं. रविवार को जॉइनिंग में बीजेपी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा और एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की कोशिश को लेकर विचार रखा.
सभी कार्यकर्ता मिलकर करेंगे चुनाव में मेहनत
आम आदमी पार्टी ज्वाइनिंग के दरमियान में पार्टी के संयोजक और श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव करीब है. और इससे पहले आम आदमी पार्टी का दामन कई बड़े नेता थाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों के नेता हमारे साथ खड़े हैं जिनकी मदद से हम आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर काम कर पाएंगे.