नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल(LNJP) के रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल में अब नॉन कोविड-19 सेवाएं भी शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में डॉक्टरों ने अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर के दफ्तर के बाहर धरना दिया.
नॉन-कोविड सेवाएं शुरू करने के लिए LNJP अस्पताल के डॉक्टरों का धरना 10 महिनों से छात्रों की पढ़ाई बाधित
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जो अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र अस्पताल में पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी पढ़ाई पिछले करीब 10 महीने से बाधित हो रही है, वह अपना एकेडमिक सेशन पूरा नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना के अलावा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में छात्र प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. इसीलिए अस्पताल में अब कोरोना के अलावा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी शुरू की जानी चाहिए.
पैदल मार्च करने की नहीं अनुमति
इसी कड़ी में डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर के अलावा मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री समेत कई लोगों को पत्र लिखकर अस्पताल में अन्य स्वास्थ्य सेवाएं शुरू किए जाने की मांग की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राजधानी में अब कोरोना के हालात सुधर रहे हैं. अस्पताल में भी अब कोरोना के मरीज कम भर्ती हो रहे हैं. इसीलिए अब नॉन-कोविड सेवाएं भी शुरू की जानी चाहिए. डॉक्टर ने कहा कि इसके लिए हमने मेडिकल डायरेक्टरेट के ऑफिस से दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च करने की भी मांग की है, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी जा रही है.